अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर को दी धमकी, रिपब्लिकंस के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात के लिए दर्ज कराएंगे FIR
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए कहा है कि ये कंपनियां रिपब्लिकंस के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात कर रही हैं. वेराइटी की रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को बुधवार को साक्षात्कार देते हुए ट्रंप ने प्रौद्योगिकी कंपनियों पर हमला करते हुए कहा कि वे सभी डेमोक्रेट समर्थक हैं और उनकी सेवाएं पूरी तरह डेमोक्रेट्स के पक्ष में रहती हैं.

ट्रंप ने कहा, "देखो, हमें गूगल, फेसबुक और उन सब पर मामला दर्ज करना चाहिए, जो शायद ठीक रहेगा, ठीक है?" उन्हें इस काम के लिए खास तौर पर ट्विटर का नाम लिया.

यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की अमेरिकी युद्ध अपराध मामले में क्षमा पर विचार करने की पुष्टि

उन्होंने कहा, "उन्होंने ट्विटर पर मेरे साथ जो किया, वह अविश्वसनिय है. मेरे करोड़ो फॉलोवर हैं, लेकिन मैं आपको बताऊंगा, उन्होंने लोगों का (ट्विटर पर) मुझसे जुड़ना बहुत कठिन कर दिया है और वे मेरे लिए कोई संदेश देना और मुश्किल करने जा रहे हैं." उन्होंने साक्षात्कार में गूगल पर हमला करते हुए कहा, "ट्विटर पर पक्षपात के लिए मामला दर्ज होना चाहिए. अब आप गूगल को देखें, रिपब्लिकंस के लिए नफरत."