
Donald Trump on ISIS Terrorist Arrest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईएसआईएस (ISIS) के एक बड़े आतंकी की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी सीआईए (CIA) की खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है. ट्रंप ने इस कार्रवाई को अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत स्थिति का उदाहरण बताया. ट्रंप ने कहा कि 3.5 साल पहले अब्बे गेट बम धमाके (Abbey Gate Bombing) में आईएसआईएस के आतंकियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों और अनगिनत लोगों की जान ली थी.
''आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उस हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह इस वक्त अमेरिका लाया जा रहा है, जहां उसे कड़ी सजा दी जाएगी.''
ट्रंप ने पाकिस्तान को दिया धन्यवाद
US President Donald Trump thanks Pakistan on the arrest of an ISIS terrorist based on CIA Intelligence, " America is standing strong against the forces of radical Islamic terrorism. 3.5 years ago, ISIS terrorist killed 13 American service members and countless others in the Abbey… pic.twitter.com/pBg9BvQ0Nc
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 5, 2025
पाकिस्तान को दिया धन्यवाद
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस ऑपरेशन में सहयोग के लिए पाकिस्तान सरकार का विशेष रूप से आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान सरकार को इस राक्षस को पकड़ने में मदद करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं." ट्रंप ने इस गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया. उनका कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में आतंकी हमलों को रोकने में मदद करेगी.
ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिका अब किसी भी आतंकी संगठन को बख्शने वाला नहीं है और हर हाल में न्याय सुनिश्चित करेगा.