अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना प्रशासन बढ़ाने के लिए उठाया बड़ा कदम, यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कि 40 करोड़ की कटौती

व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह संकेत देकर खुद को एक राजनीतिक तूफान के बीच में पाया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रशासन से कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता में लगभग 40 करोड़ अमरीकी डालर की कटौती कर दी जाए. हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह संकेत देकर खुद को एक राजनीतिक तूफान के बीच में पाया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रशासन से कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता में लगभग 40 करोड़ अमरीकी डालर की कटौती कर दी जाए. हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए.

व्हाइट हाउस (White House) के कार्यवाहक स्टाफ प्रमुख मिक मुलवेनी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता के कुछ हिस्से को रोका, क्योंकि राष्ट्रपति चाहते थे कि 2016 में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) के सर्वर को हैक करने में यूक्रेन की भागीदारी के बारे में एक अप्रमाणित षड्यंत्र की जांच की जाए.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से सैनिक हटाने के कदम का किया बचाव, डेमोक्रेट्स ने व्हाइट हाउस से किया वॉकआउट

मुलवेनी ने हालांकि शाम को अपने बयान से इनकार कर दिया और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए मीडिया को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि इसे राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक-शिकार करने की कोशिश बताया. मुलवेनी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "क्या (ट्रम्प ने) अतीत में डीएनसी सर्वर से संबंधित भ्रष्टाचार का जिक्र मुझसे किया? इसका सवाल ही नहीं है. लेकिन ऐसा था. इसलिए हमने धन रोक दिया."

Share Now

\