अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आ सकते हैं भारत, यात्रा की तारीखों पर चर्चा जारी

कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के तनाव बरकरार है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ रहे है. हालांकि अधिकारिक रूप से तारीखों का बही ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रंप के भारत आने को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा हो रही है

पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits Getty )

नई दिल्ली: कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के तनाव बरकरार है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ रहे है. हालांकि अधिकारिक रूप से तारीखों का बही ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रंप के भारत आने को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा हो रही है. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप को पिछले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन वे अपने पहले से तय कार्यकर्मों के चलते भारत आने से मना कर दिया था.

खबरों की माने तो ट्रंप और मोदी 2018 से अटकी बाइलेटरल ट्रेड डील और सिविल एविएशन के एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. ट्रंप की यह यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 2009 के बाद से सबसे धीमी है और नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. यह भी पढ़े: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नहीं आएंगे भारत, मध्यावधि चुनाव के चलते रद्द किया दौरा

बता दें कि पिछले साल सितंबर में पीएम मोदी अमेरिका में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. जहां डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधे थे. ज्ञात हो को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 में भारत का दौरा किया था. वह पहले ऐसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति थे जिन्‍होंने भारत के गणतंत्र समारोह में शिरकत की थी

 

Share Now

\