US-China Trade Talk Canceled: अमेरिका-चीन में फिर छिड़ सकता है ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द की व्यापार वार्ता

अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच रिश्तों में आई दूरियां बढ़ती चली जा रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्होंने चीन के साथ पिछले सप्ताहांत की व्यापार वार्ता को रोक दिया है. उन्होंने कहा “मैंने चीन के साथ वार्ता रद्द कर दी. मैं अभी चीन से बात नहीं करना चाहता हूँ.”

US-China Trade Talk Canceled: अमेरिका-चीन में फिर छिड़ सकता है ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द की व्यापार वार्ता
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच रिश्तों में आई दूरियां बढ़ती चली जा रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्होंने चीन के साथ पिछले सप्ताहांत की व्यापार वार्ता को रोक दिया है. उन्होंने कहा “मैंने चीन के साथ वार्ता रद्द कर दी. मैं अभी चीन से बात नहीं करना चाहता हूँ.” इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर चीन को कोरोना वायरस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एरिज़ोना (Arizona) के युमा (Yuma) में कहा "अभी मुझे उनके साथ कोई डील नहीं करनी है. उन्होंने जो कुछ इस देश के साथ और पूरी दुनिया के साथ किया है, उसे देखते हुए मैं अभी चीन से कोई बात नहीं करना चाहता." US Presidential Election 2020: क्या चीन को विलन बताकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका चीन के साथ किए पहले चरण की डील से बाहर निकलेगा, ट्रंप ने कहा "हम देखते हैं कि क्या होता है." डील को समाप्त करने के लिए एक लिखित अधिसूचना की आवश्यकता होगी और जो की 60 दिनों में प्रभावी होगी, जब तक कि दोनों पक्ष अलग-अलग तारीख पर सहमत नहीं होते है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर महीने में चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार करार पर हस्ताक्षर हुआ था. दोनों देशों ने ट्रेड वॉर को रोकने के लिए पहले चरण के मसौदे पर सहमति जताई थी. इस करार के तहत चीन ने अमेरिकी आयात को 200 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का वादा किया, जबकि इसके बदले अमेरिका ने चीनी उत्‍पादों पर लगाया गया उत्‍पाद शुल्‍क 50 फीसद तक कम करने की अपील की.

साल 2018 में शुरू हुए अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी. तब अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाया था. जवाबी प्रतिक्रिया में चीन ने अमेरिका के 110 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगा दिया था.


संबंधित खबरें

'बांग्लादेश को PM मोदी देख लेंगे'... जानें डीप स्टेट, कट्टरपंथी हमलों और सत्ता परिवर्तन पर क्या बोले ट्रंप

Blood Donor Hero Needs Help! 300 बार रक्तदान करने वाले 'ब्लड डोनेशन किंग' को आया स्ट्रोक, इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

Meta Undersea Cable: अमेरिका से भारत तक समुद्र के अंदर 50 हजार KM लंबी केबल बिछाएगा मेटा, हाई-स्पीड इंटरनेट से हिंदुस्तान बनेगा डिजिटल पावरहाउस

US FDA-अनुमोदित डायबिटीज की दवा हार्ट अटैक, स्ट्रोक के खिलाफ भी कारगर: अध्ययन

\