राष्ट्रपति Donald Trump की निजी सलाहकार Hope Hicks कोरोना वायरस से संक्रमित, प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को किया क्वारंटीन

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया इस वक्त लड़ रही है. लेकिन अब तक इस वायरस का तोड़ किसी देश के पास नहीं है. COVID-19 का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखा जा रहा है. वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की निजी सलाहकार होप हिक्स COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं. निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर के कहा कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. मैं भी अपना टेस्ट कराऊंगा. इस दौरान अगर क्वारंटीन की सलाह दी जाती है तो उसका पालन करूंगा. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि होप हिक्स बेहद मेहनती और जुझारू हैं. उन्होंने बिना ब्रेक लिए लगातार अपनी सेवा दी. लेकिन वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Photo Credit: PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया इस वक्त लड़ रही है. लेकिन अब तक इस वायरस का तोड़ किसी देश के पास नहीं है. COVID-19 का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखा जा रहा है. वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की निजी सलाहकार होप हिक्स COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं. निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर के कहा कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. मैं भी अपना टेस्ट कराऊंगा. इस दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने क्वारंटीन होने का फैसला लिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि होप हिक्स बेहद मेहनती और जुझारू हैं. उन्होंने बिना ब्रेक लिए लगातार अपनी सेवा दी. लेकिन वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

बता दें कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की सीनियर एडवाइजर होप हिक्स बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के साथ होप हिक्स बुधवार रात अन्य दूसरे स्टाफ के साथ एयरफोर्स वन में थीं. माना जा रहा है कि इस दौरान एयरफोर्स में वन में मौजूद सभी अधिकारीयों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा सकता है. फिलहाल पूरा अमेरिका इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट;- 

गौरतलब हो कि दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.38 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या लगभग 1,012,900 हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के नए अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 33,874,283 हो गई और मृत्यु संख्या बढ़कर 1,012,894 हो गई थी. अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामलों 7,229,723 और उससे हुई 206,905 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

Share Now

\