America News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बेटा दोषी करार, बंदूक खरीद से जुड़ा है मामला

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन रिवॉल्वर खरीद से संबंधित आरोपों में दोषी करार दिए गए हैं. हालांकि, न्यायाधीश ने सजा सुनाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Joe Biden (Photo Credit: X)

America News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन रिवॉल्वर खरीद से संबंधित आरोपों में दोषी करार दिए गए हैं. हालांकि, न्यायाधीश ने सजा सुनाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. अभियोजकों ने दलील दी कि राष्ट्रपति के बेटे ने बंदूक खरीद के लिए अनिवार्य फॉर्म में झूठ बोला कि वह अवैध रूप से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं या नशे के आदी नहीं हैं.

दोनों पक्षों की दलीलों के बाद जब फैसला सुनाया गया तो हंटर बाइडन सामने देखते रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फैसले के बाद, उन्होंने अपने दोनों वकीलों को गले लगाया और मुस्कुराये.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बेटा हंटर बाइडेन दोषी करार, ड्रग्स लेने और अवैध हथियार के आरोप में हो सकती है 25 साल की सजा

एक लिखित बयान में हंटर बाइडन ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन के लिए आभारी हैं. हंटर के वकील ने कहा कि वह उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के कुछ ही मिनट बाद अदालत पहुंचीं. हंटर बाइडन अपनी मां और पत्नी का हाथ थामे अदालत कक्ष से बाहर निकले. उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. अदालत के फैसले की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह मामले के नतीजे को स्वीकार करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\