अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बेटा हंटर बाइडेन दोषी करार, ड्रग्स लेने और अवैध हथियार के आरोप में हो सकती है 25 साल की सजा
Joe Biden (Photo Credit: X)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) को फेडरल गन केस में दोषी पाया है. कोर्ट ने हंटर को नशे से संबंधित दो अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया है. हंटर पर नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामले चल रहे थे. राष्ट्रपति के बेटे ने अनिवार्य बंदूक-खरीद फॉर्म पर यह कहकर झूठ बोला था कि वह अवैध रूप से ड्रग्स का उपयोग नहीं कर रहा था या उसका आदी नहीं था. ज्यूरी के सामने उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था. यह मामला किसी वर्तमान राष्ट्रपति की संतान से जुड़ा पहला मुकदमा है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बाइडन, पुतिन, सुनक समेत विश्व के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई, सभी ने साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा.

जिन तीन मामलों में हंटर बाइडेन को दोषी माना गया है, उनमें से दो मामलों में 10 साल से ज्यादा जेल की सजा है, जबकि तीसरे मामले में पांच साल की सजा का प्रावधान है. प्रत्येक मामले में तकरीबन 2 लाख 50 हजार डॉलर जुर्माने का भी प्रावधान है. अमेरिका में चुनाव के वक्त हंटर बाइडेन को दोषी करार दिया जाना जो बाइडेन की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.

हालांकि अब कोर्ट हंटर बाइडेन को क्या सजा सुनता है इस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेंगी. यह सजा 25 साल तक की हो सकती है या उससे कम या कुछ और भी... यह जज के विवेक पर निर्भर करता है कि वह उसे कम या ज्यादा कर सकते हैं. हंटर को सजा कब सुनाई जाएगी ये तय नहीं किया गया है.