भारतीय नजरिए से पाकिस्तान को न देखे अमेरिका: कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सिर्फ भारत के साथ रिश्ते या अफगान मुद्दे के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

शाह महमूद कुरैशी (Photo Credit: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सिर्फ भारत के साथ रिश्ते या अफगान मुद्दे के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. डॉन की खबर के अनुसार, उन्होंने शनिवार को कहा कि यह उम्मीद करना गलत होगा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को एक दिन में सुलझाया जा सकता है.

कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय परिस्थितियां बदलती हैं और जरूरतें भी बदलती हैं लेकिन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में पाकिस्तान के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए. अमेरिका की 10 दिवसीय यात्रा से वापस लौटने के बाद मुलतान में उन्होंने कहा कि यह सही नहीं होगा कि हमारे (अमेरिका-पाकिस्तान) संबंधों को सात दशक पीछे जाकर अफगान के परिप्रेक्ष्य में या भारतीय चश्मे से देखा जाए.

Share Now

\