James Earl Jones Passes Away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और जाने-माने वॉयस आर्टिस्ट के चाहने वालों के लिए दुखद खबर हैं. डार्थ वाडर और मुफासा जैसे कई यादगार किरदारों को अपनी आवाज दे चुके लीजेंडरी एक्टर जेम्स अर्ल जोन्स का 93 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में सोमवार को निधन हो गया गया. उनके निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस हो दी गई है.
एक्टर जेम्स अर्ल जोन्स के बारे में एक बयान जारी कर बताया कि जेम्स अर्ल जोन्स अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने न्यूयॉर्क के हडसन वैली स्थित घर पर आखिरी सांस ली. हालांकि उनका निधन कैसे हुआ. इसके बारे में वजह रिवील नहीं किया गुया है. यह भी पढ़े: Tamil Actor Bijili Ramesh Passes Away: तमिल अभिनेता बिजली रमेश ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबी बीमारी ने ली जान
मशहूर अभिनेता जेम्स अर्ल जोन्स का निधन:
A Sad Day with the passing of #JamesEarlJones truly an incredible man. Having one of the most iconic voices in the world. From Mufasa from the Lion King and of course the voice of Darth Vader. Hopefully all of you can take a moment to celebrate such great man’s life.
The Force… pic.twitter.com/DH0bPZnPgi
— Luke Skywalker (@MentorSkywalker) September 9, 2024
जेम्स अर्ल जोन्स कई अवॉर्ड्स जीते:
जेम्स अर्ल जोन्स साल 1965 में 'ऐज द वर्ल्ड टर्न्स' के साथ डे टाइम टीवी पर पहचान बनाने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी एक्टर्स में से एक थे. वे कुछ सालों में, उन्होंने ढेर सारे अवॉर्ड्स जीते हैं, जिनमें दो एमी, एक गोल्डन ग्लोब, दो टोनी अवॉर्ड, एक ग्रैमी, नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स और कैनेडी सेंटर ऑनर्स शामिल हैं. बताना चाहेंगे कि जोन्स को बचपन में हकलाने और नस्लीय भेदभाव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.