अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास की सहायता में कटौती कर रहा अमेरिका

अमेरिका, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला व होंडुरास की सहायता में कटौती कर रहा है. विदेश विभाग ने सीएनएन को यह जानकारी दी....

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- twitter)

वाशिंगटन:  अमेरिका, अल सल्वाडोर (El Salvador), ग्वाटेमाला व होंडुरास (Honduras) की सहायता में कटौती कर रहा है. विदेश विभाग ने सीएनएन को यह जानकारी दी. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, "सचिव के निर्देश पर हम राष्ट्रपति के निर्देश को पूरा कर रहे हैं और नॉर्दन ट्रायएंगल के लिए वित्तीय वर्ष 2017 व वित्तीय वर्ष 2018 के विदेशी सहायता कार्यक्रमों को समाप्त कर रहे हैं."

नॉर्दन ट्रायएंगल का संदर्भ तीन देशों ग्वाटेमाला, होंडुरास व अल सल्वाडोर से है. यह विशेष रूप से उनके आर्थिक एकीकरण से जुड़ा हुआ है. प्रवक्ता ने कहा, "हम इस प्रक्रिया में कांग्रेस को शामिल कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, कहा- वेनेजुएला को धमकाना और उनकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना बंद करे

होंडुरास की सरकार ने शनिवार रात की गई इस घोषणा पर प्रतिक्रिया दिया. होंडुरास की सरकार ने इस कदम के लिए अमेरिकी एजेंसियों की 'विरोधाभासी नीतियों' को जिम्मेदार ठहराया.

टेगुसिगलपा के अधिकारियों ने कहा कि वे अल सल्वाडोर व ग्वाटेमाला के साथ तब तक नॉर्दन ट्रायएंगल पर कार्य करना जारी रखेंगे जब तक 'क्षेत्रीय सहयोग पर आंतरिक विसंगतियों का हल नहीं हो जाता.'

Share Now

\