अमेरिका: ऑरेंज काउंटी शहर में आईडी विस्फोट, 59 वर्षीय शख्स घायल हुआ घायल

लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित ऑरेंज काउंटी (Orange County) के शहर फुलर्टन में शुक्रवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट की चपेट में आकर एक 59 वर्षीय शख्स घायल हो गया...

आईडी विस्फोट (Photo Credit- IANS)

लॉस एंजेलिस:  लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित ऑरेंज काउंटी (Orange County) के शहर फुलर्टन में शुक्रवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट की चपेट में आकर एक 59 वर्षीय शख्स घायल हो गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़ित जिसका हाथ और चेहरा घायल हुआ है वह भी विस्फोट के लिए जिम्मेदार है, जो एक फास्ट फूड रेस्तरां और बैंक ब्रांच के पास सुबह 8.50 बजे के आसपास हुआ.

घटनास्थल पर आरेंज काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के बमरोधी दस्ते को बुलाया गया जिसे वहां एक दूसरा आईडी एक ब्लैक पाउडर और फ्यूज के साथ मिला. स्थानीय सीबीएस चैनल ने बताया कि पुलिस ने पहले सोचा कि विस्फोट एक आपराधिक कृत्य नहीं था, हालांकि बाद में वह इससे पलट गए और पुष्टि किया कि यह आईडी के चलते हुआ.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: तमिल स्कूल के शिक्षक सहित 106 संदिग्ध गिरफ्तार

फुलर्टन पुलिस लेफ्टिनेंट जॉन राडस ने सीबीएस के संवाददाता को बताया, "वे छोटे थे लेकिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस थे जो पर्याप्त रूप से शक्तिशाली थे जो किसी शख्स को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते थे." पुलिस ने कहा कि संदिग्ध शायद एक बेघर व्यक्ति हो सकता है जो इलाके में रहता है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Share Now

\