डोनाल्ड ट्रंप से दो बार मिलेंगे इमरान, उठा सकते हैं कश्मीर का मुद्दा, पैसों के लिए लगा सकते हैं गुहार

संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले सत्र में हिस्सा लेने के लिए इस माह के आखिर में अमेरिका जा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ दो बार मुलाकात का मौका मिल सकता है. दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात दोपहर के भोजन पर होगी, जबकि दूसरी मुलाकात चाय पर होगी.

इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: AFP)

इस्लामाबाद :  संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के पहले सत्र में हिस्सा लेने के लिए इस माह के आखिर में अमेरिका जा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ दो बार मुलाकात का मौका मिल सकता है. जियो न्यूज की खबर में बताया गया है कि खान के कार्यक्रम के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात दोपहर के भोजन पर होगी, जबकि दूसरी मुलाकात चाय पर होगी. खबर में कहा गया है कि अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की होने वाली बैठकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. खान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे.

वह 27 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे. अगस्त 2018 में पद संभालने के बाद से यह उनका पहला यूएनजीए सत्र होगा. वह विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें भारत द्वारा 5 अगस्त को कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किये जाने के बाद कश्मीर में कथित तौर पर तनावपूर्ण स्थिति के बारे में भी अवगत करायेंगे.

यह भी पढ़ें : इमरान खान का कबूलनामा- अमेरिका के लिए हमने मुजाहिदीनों को दी ट्रेनिंग, अब हम ही दोषी बन गए

यह खान की अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी. जुलाई में, खान ने ट्रम्प के साथ एक बैठक की थी, जिसके दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थ’’ बनने की पेशकश की थी. ट्रम्प ने तब दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था. हालांकि, भारत सरकार ने राष्ट्रपति ट्रम्प के आश्चर्यजनक दावे से इनकार किया था.

गौरतलब है कि भारत ने अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया. फैसले पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

Share Now

\