UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- देशों को जलवायु आपातकाल की घोषणा करनी चाहिए
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों को जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा तब तक करनी चाहिए, जब तक कि दुनिया शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक नहीं पहुंच जाता. अगले जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन अगले साल नवंबर में ग्लासगो में करेगा.
न्यूयॉर्क, 13 दिसंबर : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने शनिवार को विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों को जलवायु आपातकाल (Climate Emergency) की स्थिति की घोषणा तब तक करनी चाहिए, जब तक कि दुनिया शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक नहीं पहुंच जाता. उन्होंने पेरिस समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आभासी जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, "क्या कोई अभी भी इस बात से इनकार कर सकता है कि हम नाटकीय आपातकाल का सामना कर रहे हैं?"
उन्होंने कहा, "यही कारण है कि आज, मैं दुनियाभर के सभी नेताओं से आह्वान करता हूं कि जब तक कार्बन तटस्थता नहीं पहुंच जाती, तब तक उनके देशों में जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा करें." उन्होंने कहा, तात्कालिकता और दांव को पहचानते हुए लगभग 38 देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बताया, जलवायु परिवर्तन की चुनौती से कैसे लड़ रहा है भारत?
संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेरिस समझौते को अपनाने के ठीक पांच साल बाद चिली और इटली के साथ साझेदारी में जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन 2020 का सह-आयोजन किया. अगले जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन अगले साल नवंबर में ग्लासगो में करेगा.