कोरोना वायरस: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की सभी देशों से अपील, सशस्त्र युद्ध को करो खत्म, Covid-19 के खिलाफ साथ मिलकर लड़ो

कोरोना वायरस के कारण मौत का वैश्विक आंकड़ा 15000 पहुंचने पर उनकी अपील सामने आई है. चीन में दिसंबर में फैलने के बाद से इस वायरस ने करीब 174 देशों के 341,300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Photo Credit- Twitter)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres )ने सोमवार को दुनिया के सभी कोनों में 'तत्काल वैश्विक संघर्षविराम' का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय सशस्त्र युद्ध को पूरी तरह रोकने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का है.

कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण मौत का वैश्विक आंकड़ा 15000 पहुंचने पर उनकी अपील सामने आई है. चीन में दिसंबर में फैलने के बाद से इस वायरस ने करीब 174 देशों के 341,300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया

पत्रकारों को दिए बयान में गुतारेस ने कहा, '' हमारा विश्व एक साझा दुश्मन को झेल रहा है : कोविड-19. वायरस नागरिकता, जातियता, गुटबाजी अथवा विश्वास की कोई परवाह नहीं करता. ये सभी पर निर्ममता से प्रहार करता है.'' संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ''वायरस का प्रकोप युद्ध की मूर्खता को दर्शाता है. इसलिए आज, मैं दुनिया के हर कोने में वैश्विक संघर्षविराम का आह्वान कर रहा हूं.''

Share Now

\