Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कीव, चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की आंशिक वापसी की पुष्टि की

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर मोटुज्यानिक ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस क्रमश: मध्य और उत्तरी यूक्रेन में कीव और चेर्निहाइव दिशाओं से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

कीव, 31 मार्च : यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर मोटुज्यानिक ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस क्रमश: मध्य और उत्तरी यूक्रेन में कीव और चेर्निहाइव दिशाओं से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है.मोटुज्यानिक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कीव और साथ ही चेर्निहाइव दिशा से वापसी कर ली है.

हालांकि, सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की कोई सामूहिक वापसी नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: अपनी सेना की ओर से गुमराह किया हुआ महसूस कर रहे हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन: व्हाइट हाउस

मोटुज्यानिक ने सुझाव दिया कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव के खिलाफ अपने आक्रमण को नवीनीकृत कर सकती है. मंगलवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि रूस ने कीव और चेर्निहाइव दिशाओं में सैन्य गतिविधि को काफी कम करने का फैसला किया है.

Share Now

\