यूक्रेन में सेना का हथियार डिपों तबाह: 88 हजार टन गोला-बारूद था मौजूद, अब तक 12 हजार लोग बचाए गए
पूर्वी यूरोप में स्थित यूक्रेन में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल उत्तरी यूक्रेन में सैन्य हथियारों के एक गोदाम में भयानक आग लग गई और विस्फोट के बाद सबकुछ तबाह हो गया. विस्फोट इंचिया शहर में हुआ, इसके बाद इस क्षेत्र के करीब 12,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. साथ ही रेल और सड़क यातायात बंद कर दिया गया है.
कीव: पूर्वी यूरोप में स्थित यूक्रेन में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल उत्तरी यूक्रेन के शेरनिहिव शहर में स्थित सैन्य हथियारों के एक गोदाम में भयानक आग लग गई और विस्फोट के बाद सबकुछ तबाह हो गया. विस्फोट इंचिया शहर में हुआ, इसके बाद इस क्षेत्र के करीब 12,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. साथ ही रेल और सड़क यातायात बंद कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक डिपो संख्या 6 पर तड़के करीब 3:30 बजे आग लगनी और विस्फोट होने शुरू हुए. डिपो में करीब 88 हज़ार टन गोला-बारूद रखा था. मौके पर 220 आपातकालीन कर्मचारी और 60 तकनीकी यूनिटों को भेजा गया. फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.
सुरक्षा सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि वो कीव से करीब 135 किलोमीटर उत्तर पूर्व में उत्तरी चेरनीजिव के द्रुझबा गांव के पास रक्षा मंत्रालय के एक डिपो में घटी घटना में साज़िश की आशंका की जांच कर रहे हैं. यह डिपो करीब 700 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है.
सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद के हालत की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, इस शक्तिशाली विस्फोट से आसपास के इलाकों में दरवाजे और खिड़कियां टूट गई है. बता दें कि पिछले साल भी यूक्रेन के व्यान्नतसया में एक बड़े धमाके के बाद 24 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजना पड़ा था.