अमेरिका ने सोमालिया पर किया हवाई हमला, 60 आतंकी ढेर

अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले लगभग एक साल में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के करीब 60 लड़ाके मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी

प्रतिकात्मक तस्वीर ( Image/ Photo Credit: Twitter)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले लगभग एक साल में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के करीब 60 लड़ाके मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी. अमेरिका अफ्रीका कमान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 21 नवंबर 2017 को अमेरिका की ओर से अल-शबाब के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद यह सबसे बड़ा हवाई हमला था. नवंबर 2017 के हमले में करीब 100 चरमपंथी मारे गए थे.

यह हमला सोमालिया के मध्य तटीय हरारढेरे इलाके में शुक्रवार को हुआ. यहां अमेरिकी सुरक्षा बल सोमाली सेना को प्रशिक्षण देते हैं और सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित अफ्रीकी यूनियन मिशन का समर्थन करते हैं. यह भी पढ़े: सोमालिया: आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया, कम से कम 16 लोगों की मौत

अल-कायदा के सहयोगी अल-शबाब के खिलाफ हालिया महीनों में हवाई हमले और मिसाइल हमले बढ़े हैं. अल-शबाब मोगादिशु में सोमाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

Share Now

\