America: अमेरिका के तीन राज्यों में गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत, 30 घायल

इन घटनाओं ने अमेरिका में हिंसा के इस प्रकार के मामलों में और इजाफा होने की आशंका बढ़ा दी है क्योंकि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों में ढील के कारण लोगों को एक दूसरे से मिलने-जुलने की इजाजत मिल गयी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

इन घटनाओं ने अमेरिका (America) में हिंसा के इस प्रकार के मामलों में और इजाफा होने की आशंका बढ़ा दी है क्योंकि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगी पाबंदियों में ढील के कारण लोगों को एक दूसरे से मिलने-जुलने की इजाजत मिल गयी है. ये घटनाएं शुक्रवार और शनिवार की रात टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन, शिकागो और जॉर्जिया के सवाना में हुईं. ऑस्टिन में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है और अन्य की तलाश कर रही है. ऑस्टिन में गोलीबारी की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. ऑस्टिन पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए ‘यूएस मार्शल्स लोन स्टार फ्यूजिटिव टास्क फोर्स’ (US Marshals Lone Star Fugitive Task Force) की मदद ली जा रही है हालांकि उन्होंने इस संबंध में और अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे सुरागों के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अब भी फरार है.

अंतरिम पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे सड़क पर हुई. सड़क किनारे कई बार हैं और वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों का मानना है कि दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी की शुरुआत हुई. चाकोन ने बताया कि दोनों संदिग्ध पुरुष हैं और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया, ‘‘अधिकतर पीड़ित बेकसूर पैदल यात्री हैं, लेकिन हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि घटना के वक्त वे वहां क्यों मौजूद थे.’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि सड़क के अवरूद्ध होने के कारण वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी थी. पुलिस ने छह घायलों को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया. एंबुलेंस से चार मरीजों को अस्पताल ले जाया गया और चार अन्य खुद ही अस्पताल पहुंचे. गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बयान जारी कर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. एबॉट ने बताया कि राज्य का जन सुरक्षा विभाग जांच में मदद कर रहा है. चाकोन ने बताया कि मामले में एफबीआई और शराब, तंबाकू एवं हथियार ब्यूरो की भी सहायता ली जा रही है. यह भी पढ़ें : America: भारत और इंटरनेट कंपनियों के साथ काम करने के इच्छुक: अमेरिकी अधिकारी

एक चश्मदीद मैट पर्लस्टीन ने केएक्सएएन-टीवी को बताया कि जब गोलीबारी की घटना हुई, तब वह अपने एक दोस्त के साथ बार में घुसने का इंतजार कर रहा था. इस बीच, शिकागो के दक्षिणी छोर पर स्थित चाथम में एक सड़क के किनारे खड़े लोगों के समूह पर दो व्यक्तियों ने गोलियां चलायीं जिससे एक महिला की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये. हमलावर फरार हैं और शनिवार दोपहर तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है. जॉर्जिया के सवाना में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और सात अन्य घायल हुए हैं. घायलों में दो बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र 18 महीने और दूसरे की उम्र 13 साल है. सवाना के पुलिस प्रमुख रॉय मिंटर जूनियर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गोलीबारी की यह घटना दो समूहों में विवाद का नतीजा है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\