बुर्किना फासो में चर्च पर बड़ा हमला, 24 की मौत
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में एक चर्च में सोमवार को हुए हमले में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा है कि बंदूकधारियों ने उत्तरी बुर्किना फासो के एक गांव में प्रोटेस्टेंट चर्च पर हमले में 24 लोगों की हत्या कर दी और 18 को घायल कर दिया.
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) में एक चर्च में सोमवार को हुए हमले में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा है कि बंदूकधारियों ने उत्तरी बुर्किना फासो (Burkina Faso) के एक गांव में प्रोटेस्टेंट चर्च पर हमले में 24 लोगों की हत्या कर दी और 18 को घायल कर दिया. हथियारों के साथ आतंकवादियों के एक समूह ने यासा प्रांत के पनसी गांव में प्रवेश किया, और "शांतिपूर्ण स्थानीय आबादी पर हमला करने के बाद उनकी पहचान की और उन्हें गैर-निवासियों से अलग किया." सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को एक साप्ताहिक सेवा के दौरान हुई.
बता दें कि उत्तरी बुर्किना फासो में इस तरह के हमले की घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले 2 फरवरी को भी संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में 18 आम नागरिकों की मौत हो गई थी. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया था कि सेनो प्रांत के लाम्दामोल गांव में मोटरसाइकिलों पर आए सशस्त्र हमलावरों ने स्थानीय निवासियों की हत्या की.
हमले में 24 लोगों की मौत-
इससे पहले सोम प्रांत में 25 जनवरी को हुए हमले में 39 आम नागरिक मारे गए थे. उत्तरी बुर्किना फासो में अक्सर चर्च में इस तरह के हमलों की खबर भी आती रही है. बुर्किना फासो में लोग बीते कुछ सालों में लगातार इस तरह आतंकी घटनाओं का सामना कर रहे हैं. बुर्किना फासो में पिछले साल लक्ष्य बनाकर किए हए हमलों में कम से कम 1,300 लोगों की मौत हो गई थी.