Turkish Army Kill 21 Terrorists: तुर्की सैनिकों ने सीरिया व इराक में 21 आतंकियों को मार गिराया

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्ध-अधिकारी अनादोलु एजेंसी ने अकार के हवाले से कहा कि इराक के जैप क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए.

Turkish Armed Forces (Photo Credit: Twitter)

अंकारा, 23 अप्रैल: तुर्की के सैनिकों ने उत्तरी सीरिया और इराक में चार दिनों में 21 'आतंकवादियों' को मार गिराया. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्ध-अधिकारी अनादोलु एजेंसी ने अकार के हवाले से कहा कि इराक के जैप क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए. यह भी पढ़ें: Saudi Arabia Evacuates Indian Citizens: सऊदी विदेश मंत्रालय ने सूडान से सऊदी नागरिकों और भारतीय नागरिकों को निकाला

अकर ने तुर्की के विकास में बाधा डालने के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को साम्राज्यवादियों के हाथों में उपकरण कहते हुए कहा कि तुर्की सरकार पीकेके को खत्म करने के लिए दृढ़ है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक कि तुर्की की सीमाओं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती.

पीकेके तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सेना के साथ सशस्त्र संघर्ष में शामिल है और तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा इसे एक आतंकी संगठन घोषित किया गया है.

Share Now

\