Pakistani Soldiers Killed: खौफनाक वीडियो! पाकिस्तानी सेना पर भीषण हमला, गोलीबारी में 9 जवानों की मौत
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के काफिले पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आत्मघाती हमले में नौ सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.
TTP Attack On Pakistani Army: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के काफिले पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आत्मघाती हमले में नौ सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में गुरुवार को एक बाइक सवार हमलावर ने काफिले पर हमला कर दिया. हमलावर ने अपनी बाइक काफिले में एक वाहन से टकरा दी. प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर उल हक काकर ने इस हमले की निंदा की है.
हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक खुले वाहन में पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे. इसी दौरान उनपर गोलीबारी शुरू हो जाती है. देखते ही देखते सेना 9 जवानों की मौत हो जाती है.
टीटीपी की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक छत्र समूह के रूप में की गई थी. पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस चौकी पर टीटीपी आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे.
वहीं 30 जनवरी को, पाकिस्तान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए.
फरवरी में टीटीपी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किया, जिससे गोलीबारी हुई जिसमें तीन विद्रोहियों और दो पुलिस कांस्टेबलों सहित चार अन्य की मौत हो गई. टीटीपी ने 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर जघन्य हमला भी करवाया था, जिसमें 130 से अधिक छात्र मारे गए थे.