
Trump Warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतवानी दी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर सभी इजराइली बंधकों को गाजा से शनिवार (15 फरवरी) तक रिहा नहीं किया गया तो 'हर तरफ तबाही मच जाएगी' और वह संघर्ष विराम समाप्त करने की मांग करेंगे. दरअसल, 19 जनवरी से लागू युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने अब तक पांच समूहों में इजराइली बंधकों को छोड़ा है, जबकि बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई हुई है.
लेकिन अब हमास ने शनिवार को होने वाली अगली रिहाई को रोकने की धमकी दी है.हमास का आरोप है कि इजराइल ने समझौते के तहत अपनी शर्तों को पूरा नहीं किया है.
ये भी पढें: मोदी-ट्रंप मुलाकात से पहले टैरिफ कटौती की योजना बना रहा भारत: रिपोर्ट
ट्रम्प की हमास को चेतावनी
इजराइल का हमास पर आरोप
इजरायल ने भी अपने सैनिकों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा कि "हमास ने युद्धविराम का पूरी तरह से उल्लंघन किया है."
गाजा को लेकर क्या बोले ट्रंप?
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी पर अपने विवादास्पद प्रस्ताव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गाजा के लाखों निवासियों को हटाने का उनका प्रस्ताव "क्रांतिकारी" है और अगर जॉर्डन और मिस्र इस योजना में सहयोग नहीं करते तो उनकी मदद रोकी जा सकती है.
गाजा को लेकर ट्रंप ने कहा, ''हम गाजा के लोगों के लिए कहीं और खूबसूरत समुदाय बनाएंगे. गाजा में फिलिस्तीनियों को लौटने का अधिकार नहीं होगा.
7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था युद्ध
बता दें, गाजा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 1200 से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस युद्ध में अब तक गाजा में 48,208 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.