Trump Supporter Sets Himself on Fire: ट्रंप समर्थक ने कोर्ट के बाहर खुद को लगाई आग, जलकर हुई दर्दनाक मौत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे के दौरान न्यूयॉर्क में कोर्टहाउस के सामने एक पार्क में आत्मदाह करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
न्यूयॉर्क, 20 अप्रैल :> अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे के दौरान न्यूयॉर्क में कोर्टहाउस के सामने एक पार्क में आत्मदाह करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लोरिडा निवासी शख्स पार्क के चारों ओर षड्यंत्र के सिद्धांतों वाले पर्चे फेंक रहा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन सहित विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, उस शख्स ने अपने ऊपर तरल पदार्थ डाला और आग लगा ली. रिपोर्ट में कहा गया है कि आसपास खड़े लोग चिल्लाए और आग बुझाने की कोशिश की. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से आग बुझाई गई. यह भी पढ़ें : अचानक बरसता पानी : पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश और अचानक बाढ़ की घटनाएं बढ़ीं
एनबीसी ने पुलिस के हवालेे से बताया कि अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह घटना कलेक्ट पॉन्ड पार्क में हुई. यह उस कोर्टहाउस के ठीक सामने है, जहां वर्तमान में ट्रम्प पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है. उस शख्स ने आत्मदाह क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.