इस महिला हॉलीवुड स्टार की अपील पर ट्रंप ने महिला कैदी की सजा घटाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को मादक पदार्थो से जुड़े मामले में जेल में बंद एलिस मैरी जॉनसन को क्षमादान दे दिया है. ट्रंप का यह फैसला हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां वेस्ट से मुलाकात के एक सप्ताह बाद आया है.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को मादक पदार्थो से जुड़े मामले में जेल में बंद एलिस मैरी जॉनसन को क्षमादान दे दिया है. ट्रंप का यह फैसला हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां वेस्ट से मुलाकात के एक सप्ताह बाद आया है, जिन्होंने ट्रंप से एलिस मैरी जॉनसन को क्षमादान देने की वकालत की थी.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एलिस जॉनसन (63) को वर्ष 1996 में मादक पदार्थ रखने और धनशोधन मामले में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी.
बयान के अनुसार, "जॉनसन ने अतीत में अपने व्यवहार की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली थी और उनका पिछले दो दशकों तक जेल में व्यवहार अच्छा रहा है."
इस मामले पर ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर ने किम के साथ व्हाइट हाउस में बातचीत की थी.
इस फैसले को कुछ लोगों ने सराहा तो वहीं ट्रंप के अधिकांश सलाहकारों ने इस पर चिंता जताई है, उनका मानना है कि इस फैसले से सरकार का कठोर अपराध देने का संदेश कमजोर हो सकता है.
ट्रंप के फैसले के बचाव में व्हाइट हाउस ने प्रतिबद्धता जताई कि अपराधों पर सरकार का रवैया हमेशा सख्त रहेगा लेकिन जिन्होंने जेल में रहते हुए खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए.