Nigeria Fuel Tanker Blast: नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, ईंधन टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल
Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

Nigeria Fuel Tanker Blast: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां जिगावा राज्य की एक एक्सप्रेसवे पर ईंधन टैंकर के विस्फोट के कारण 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस प्रवक्ता लवान अदामु के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उस दौरान हुआ, जब सैकड़ों की संख्या में लोग टैंकर से ईंधन इकट्ठा करने के लिए पहुंचे थे. स्थानीय निवासी पलटे हुए टैंकर से ईंधन इकट्ठा कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया. इस भीषण आग ने मौके पर ही 94 लोगों की जान ले ली.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नाइजीरिया में इस तरह का हादसा हुआ हो. पिछले महीने भी उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में दो ट्रकों के टकराने से हुए विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढें: Search नाइजीरिया Nigeria Road Accident: नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, पांच घायल

नाइजीरिया में इस तरह के घातक सड़क हादसे आम हो चुके हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इनमें से अधिकांश हादसे लापरवाही से गाड़ी चलाने, खराब सड़कों और खराब रखरखाव वाले वाहनों के कारण होते हैं. नाइजीरिया की संघीय सड़क सुरक्षा कोर के अनुसार, 2020 में अकेले 1,531 पेट्रोल टैंकर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 535 लोगों की मौत और 1,142 लोग घायल हुए. इस तरह से  नाइजीरिया में ईंधन का मुद्दा गंभीर समस्या बना हुआ है.