पेंटागन ने कहा- इस साल भारत-अमेरिका का रक्षा तकनीक और कारोबार नवोन्मेष 18 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद
भारत-अमेरिका रक्षा तकनीक एवं कारोबार नवोन्मेष की अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाली सामूहिक बैठक से पहले शनिवर को पेंटागन ने कहा कि इस साल के अंत तक दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रक्षा कारोबार 18 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
वाशिंगटन: भारत-अमेरिका (India-America) रक्षा तकनीक एवं कारोबार नवोन्मेष (DTTI) की अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाली सामूहिक बैठक से पहले शनिवर को पेंटागन ने कहा कि इस साल के अंत तक दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रक्षा कारोबार 18 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
रक्षा खरीद एवं प्रमाणन उपमंत्री एलेन एम लॉर्ड (Ellen Lord) ने कहा कि दोनों देश की सेनाओं के बीच संबंध एवं सहयोग को आगे बढ़ाते हुए अमेरिका भारत के साथ अपनी साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, "द्विपक्षीय रक्षा कारोबार जो कि 2008 में शुरुआत शून्य पर था, उसके इस साल के अंत तक 18 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना है." लॉर्ड यहां अगले सप्ताह होने वाली डीटीटीआई की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगी.
Tags
संबंधित खबरें
ट्रंप ने भारतवंशी तुलसी गबार्ड को बनाया नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर, पाकिस्तान को बताया था आतंकियों का घर!
'ऐतिहासिक युग' से गुजर रहे भारत-अमेरिका संबंध पन्नून मामले से प्रभावित नहीं होंगे: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी
China Effect On India-US Relations: भारत और अमेरिका के बीच चीन ने पैदा की थी दूरी, अब ड्रैगन के वजह से ही दोनों देशों के आए करीब
India America: तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन, पाक-चीन टेंशन में
\