इस देश ने शादी से पहले सेक्स करने पर लगाया बैन, जानें वजह

लैटिन अमेरिका में स्थित ब्राजील में टीनएज यानी किशोरावस्था में प्रेगनेंसी और एचआईवी इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने किशोरों से शादी से पहले सेक्स न करने की अपील की है. ब्राजील के मानवाधिकार और परिवार मंत्री डामारेस एल्विस ने टीएनएज सेक्स को लेकर युवाओं को संयम बरतने की सलाह दी है औ शादी से पहले सेक्स न करने की अपील की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ब्रासीलिया: आमतौर पर युवाओं को शादी के बाद ही सेक्स (Sex) करने की सलाह दी जाती है, बावजूद इसके अधिकांश युवा संयम बरत नहीं पाते हैं और शादी से पहले ही शारीरिक संबंध (Sexual intercourse) बना लेते हैं. वहीं दुनिया का एक ऐसा देश भी है जो अपने देश के किशोरों (Teenage) को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है. दरअसल, लैटिन अमेरिका (Latin America) स्थित ब्राजील (Brazil) में टीनएज यानी किशोरावस्था में प्रेगनेंसी (Teenage Pregnancy) और एचआईवी इंफेक्शन (HIV Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने किशोरों से शादी से पहले सेक्स (Sex Before Marriage) न करने की अपील की है. ब्राजील के मानवाधिकार और परिवार मंत्री डामारेस एल्विस ने टीएनएज सेक्स को लेकर युवाओं को संयम बरतने की सलाह दी है औ शादी से पहले सेक्स न करने की अपील की है.

शादी से पहले टीनएज सेक्स (Teenage Sex) पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार ने 'आई चूज टू वेट' (I Choose To Wait) नाम की एक मुहिम भी शुरु की है. इसके साथ ही लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में प्रजनन अधिकारों और यौन शिक्षा को लेकर बहस भी छिड़ गई है. लेफ्ट पार्टी और आलोचकों का कहना है कि सेक्स पर संयम बतरने पर जोर देकर देश के युवाओं को गलत तरीके से सेक्स के बारे में समझाया जा रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो का कहना है कि उनके वामपंथी प्रतिद्वंदियों ने कम उम्र में ही सेक्स करने के लिए किशोरों को प्रोत्साहित किया है, जबकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के संयम बरतने वाले इस अभियान के चलते किशोर गर्भावस्था पर लगाम लगाने की अब तक की सभी कोशिशें असफल हुई हैं.

ज्ञात हो कि ब्राजील में टीनएज प्रेगनेंसी रेट पूरी दुनिया में सबसे अधिक है, यहां टीनएज गर्भावस्था की दर करीब 62 फीसदी है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह दर 44 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस देश में यौन संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2018 में यौन संबंधी रोगों के 43,941 नए मामले सामने आए थे, जो कि साल 2014 की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा है. यह भी पढ़ें: शादी के पहले सेक्स से किया पति ने इंकार! हनीमून पर जब पत्नी ने उसका 'MICROPENIS' देखा तो उड़ गए होश, लगाया झूठ बोलने का आरोप

मानवाधिकार और परिवार मंत्री डामारेस एल्विस का कहना है कि सरकार मौजूदा गर्भनिरोधक उपायों के अलावा दूसरे उपाय लाने पर भी जोर दे रही है और सरकार का इरादा देश के टीनएज को सूचित और शिक्षित करने का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्राजील में ज्यादातर 15 साल तक लड़कियों के बच्चे हैं और इन टीनएज मांओं के लिए कई तरह के होम स्कूलिंग प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि वे अपने बच्चों का पालन करने के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकें.

गौरतलब है कि शादी से पहले सेक्स न करने, यौन संबंधी रोगों और गर्भनिरोधक उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ही सरकार ने 'सेक्स पर संयम' अभियान शुरू किया है. हालांकि ब्राजील में सेक्स एजुकेशन और प्रजनन अधिकारों के बारे में जानकारी देने पर पहले से ही पाबंदी है, ऐसे में सरकार का सेक्स पर संयम अभियान कितना प्रभावी होगा यह कहना मुश्किल है.

Share Now

\