Coronavirus Cases Update: दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या हुई 4.68 करोड़, अब तक 12 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.68 करोड़ और मृत्यु संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है. अब तक कुल मामलों की संख्या 4,68,01,621 और मौतों की संख्या 12,05,221 हो गई है. वहीं दुनिया के ऐसे देश जहां अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, उनमें 99,100 और कनाडा 10,262 हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 3 नवंबर:  जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 4.68 करोड़ और मृत्यु संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार तक कुल मामलों की संख्या 4,68,01,621 और मौतों की संख्या 12,05,221 हो गई है. 92,84,261 मामलों और 2,31,507 मौतों के साथ अमेरिका (America) दुनिया में कोविड19 (Covid19) प्रकोप झेलने में शीर्ष पर है. इसके बाद 82,29,313 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

यहां अब तक 1,22,607 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील 55,45,705 के साथ मामलों की संख्या में दुनिया में तीसरे और 1,60,074 के साथ मौतों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. इन तीन देशों के बाद सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों में रूस 16,42,665, फ्रांस 14,60,745, स्पेन 12,40,697, अर्जेंटीना 11,83,131, कोलम्बिया 10,83,321, यूके 10,57,021, मैक्सिको 9,33,155, पेरू 9,02,503, इटली 7,31,588, दक्षिण अफ्रीका 7,27,595, ईरान 6,28,780, जर्मनी 5,60,586, चिली 5,13,140 और इराक 4,78,701 हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3.92 लाख हुई

वहीं दुनिया के ऐसे देश जहां अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, उनमें 99,100, यूके 46,943, इटली 39,059, फ्रांस 37,485, स्पेन 35,878, ईरान 36,257, पेरू 34,476, कोलम्बिया 31,653, अर्जेंटीना 31,623, रूस 28,264, दक्षिण अफ्रीका 19,465, चिली 14,302, इंडोनेशिया 14,044, इक्वाडोर 12,692, बेल्जियम 11,737, इराक 11,017, जर्मनी 10,573, तुर्की 10,402 और कनाडा 10,262 हैं.

Share Now

\