Thailand Coronavirus Update: थाईलैंड में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,438 नए मामले, 11 लोगों की मौत

थाईलैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,438 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्टेशन(सीसीएसएस) ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

बैंकॉक, 25 अप्रैल : थाईलैंड (Thailand) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,438 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्टेशन(Ccss) ने रविवार को यह जानकारी दी. सीसीएसए के प्रवक्ता तावीसिन विसान्युयोथिन के अनुसार, संक्रमणों में से 2,433 घरेलू संक्रमण और पांच इंपोर्टेड मामले हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार जिन 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वह पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे. यह भी पढ़ें :सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे में COVID-9 के 1,072 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411,263 हुई

थाईलैंड में महामारी शुरू होने के बाद से कुल 55,460 मामलों और 140 मौतों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 31,113 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं . अभी भी 24,207 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\