अमेरिका में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला, गाली-गलौच और मारपीट के बाद गन दिखाकर धमकाया (Watch Video)
अमेरिका में भारतीय मूल की महिलाओं को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है. टेक्सास से नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमेरिका में भारतीय मूल की महिलाओं को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है. टेक्सास (Texas) से नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने टेक्सास की सड़कों पर घूम रही 4 भारतीय महिलाओं के साथ बदसलूकी की उनके साथ मारपीट की इतना ही नहीं इसके बाद उसने गन दिखाकर उन्हें शूट करने की धमकी भी दी. लंदन में गौ पूजा! Rishi Sunak और उनकी पत्नी ने विधि-विधान से की गाय की पूजा, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
घटना बुधवार रात की है. टेक्सास के डेल्लास शहर में 4 भारतीय मूल की महिलाएं एक होटल में खाना खाने के बाद पार्किंग की तरफ जा रहीं थी. तभी अचानक वहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन मूल की महिला आ गई और उसने भारतीय महिलाओं को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में आरोपी महिला लगातार भारतीय महिलाओं को अपशब्द कहती सुनाई दे रही है. वह कहती है, 'मैं भारतीयों से नफरत करती हूं. सभी भारतीय अमेरिका में अच्छी जिंदगी की तलाश में चले आते हैं. आरोपी महिला ने कहा कि वह अमेरिका में पैदा हुई, लेकिन जहां भी जाती है, हर तरफ उसे भारतीय नजर आते हैं. अगर भारत में जिंदगी अच्छी है तो तुम लोग यहां क्यों आ जाते हो.'
वीडियो में दिख रहा है कि मेक्सिकन-अमेरिकन चार भारतीय महिलाओं के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें बेहद अपशब्द कह रही है. महिला की बदतमीजी को भारतीय महिला ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो यह देख आरोपी महिला और भड़क गई और उसने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी.