Texas Road Accident: टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के एक परिवार के 6 लोगों की मौत

टेक्सास में भारतीय मूल के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी मिनीवैन को एक किशोर द्वारा चलाए जा रहे पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी.

Texas Road Accident: टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के एक परिवार के 6 लोगों की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

न्यूयॉर्क, 1 जनवरी: टेक्सास में भारतीय मूल के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी मिनीवैन को एक किशोर द्वारा चलाए जा रहे पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास डिपाॅर्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (डीपीएस) ने कहा कि बुधवार को हुई दुर्घटना में मिनी वैन में सवार एक व्यक्ति और ट्रक चालक और उसका साथी बच गए.

डीपीएस ने मिनी वैन के चालक की पहचान इरविंग, टेक्सास के 28 वर्षीय रुशिल बैरी के रूप में की, जबकि उसके साथ यात्रा करने वाले अन्य लोग अल्फारेटा, जॉर्जिया से आए थे. डीपीएस के अनुसार, मारे गए अन्य लोगों में नवीना पोटाबाथुला, 36, नागेश्वरराव पोन्नाडा, 64, सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा, 60, कृतिक पोटाबाथुला, 10, निशिधा पोटाबाथुला, 9 शामिल हैं.

डीपीएस ने बताया कि हादसे में घायल 43 वर्षीय लोकेश पोटाबाथुला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फॉक्स4 की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक के ड्राइवर और उसमें सवार दूसरे किशोर को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर पाई है. डलास में फॉक्स4 टीवी ने डीपीएस सार्जेंट विलियम लॉक्रिज के हवाले से कहा, "यह नो पासिंग जोन था."

उन्‍होंनेे कहा, "हम नहीं जानते कि किस कारण से वाहन उत्तर की ओर जाने वाली लेन में चला गया." फॉक्स4 के मुताबिक, मारे गए लोगों में लोकेश पोटाबाथुला की पत्नी और बच्चे, सास-ससुर और चचेरा भाई बैरी शामिल हैं. तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अशोक कोल्ला ने बताया, " शवों को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है."

राकेश बैरी ने डलास में एबीसी8 टीवी को बताया कि उनके भाई रुशिल ने टेक्सास के ग्लेन रोज़ में फॉसिल रिम वाइल्डलाइफ सफारी पार्क में अपने रिश्तेदारों के साथ दिन बिताया था और वे अपने घर जा रहे थे. पोन्नादास भारत से यात्रा पर आए थे. राकेश बर्री ने थाने में बताया कि उसकी मां उसके भाई की मौत से उबर नहीं पा रही है.


संबंधित खबरें

बिलासपुर में कैसे खड़ी मालगाड़ी को पैसेंजर ट्रेन ने मारी टक्कर? शुरुआती जांच में सामने आया चौंकाने वाला कारण

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत

Chunar Train Accident: मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर बड़ा हादसा, नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत; VIDEO

Bilaspur Train Accident Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ट्रेन हादसे में 11 यात्रियों की मौत, CM विष्णुदेव साय ने की मुआवजे की घोषणा

\