स्टॉकहोम : स्वीडन (Sweden) की सरकार ने घोषणा की कि वह रक्षा मामले में 2022 और 2025 के बीच 5 अरब स्वीडिश क्रोना (50 करोड़ अमेरिकी डॉलर) खर्च बढ़ाएगी. स्वीडिश ब्रॉडकास्टर एसवीटी के मुताबिक, सरकार में प्रमुख दलों ने निर्णय पर सर्वसम्मति पर जताई और शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की, इसमें समझौते का समर्थन करने वाले प्रत्येक पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडिश रक्षा मंत्री पीटर हल्टक्विस्ट (Peter Hultqvist) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इसमें हिस्सा लेना काफी संतोषजनक है क्योंकि यह संयुक्त जिम्मेदारी का एक मजबूत संकेत है." इस रक्षा 'पुनर्निर्माण' में 60,000 से 90,000 कर्मियों (सिविलियन और होमगार्ड सहित) से स्वीडिश रक्षा बल का विस्तार करना शामिल है, साथ ही 4000 से 8000 तक का सैन्य भर्ती भी शामिल है. प्रस्तावित पुनर्निर्माण अधिक वायु सेना ठिकानों की स्थापना करेगा, बेड़े का विस्तार करेगा, हथियार प्रणालियों को बढ़ाएगा और वाहनों का उन्नयन होगा.
यह भी पढ़ें : जूलियन असांज के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच पर फिर विचार करेगा स्वीडन
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रक्षा बजट में अतिरिक्त फंड कहां से आएगा. एसवीटी के अनुसार, हल्टक्विस्ट अतिरिक्त 5 अरब डॉलर की फंडिंग रए के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए तैयार नहीं थे. हल्टक्विस्ट ने कहा कि इस संबंध में सबका समान नजरिया है और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है कि हम सब इससे खुश हैं.