अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में आत्मघाती हमला, हमले में 10 की मौत पांच अन्य घायल

उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में एक आत्मघाती हमलावर के हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जहां पिछले 20 घंटे से अधिक समय से अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच लड़ाई हो रही है, जिसमें कई विद्रोही मारे गए हैं.

ब्लास्ट (Photo Credits : Pixabay)

काबुल : उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर के हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जहां पिछले 20 घंटे से अधिक समय से अफगानिस्तान (Afghanistan) के सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच लड़ाई हो रही है, जिसमें कई विद्रोही मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आत्मघाती विस्फोट में घायल होने वालों में कुंदुज प्रांत के पुलिस प्रमुख मंजूर स्तेन्कजई भी शामिल हैं. आंतरिक मामलों के मंत्रालय की प्रवक्ता मारवा अमिनी ने एफे को बताया कि यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई जब स्तेन्कजई कुंदुज शहर के मध्य हिस्से में संवाददाताओं के एक समूह से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : तालिबान ने अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में किया बड़ा हमला

उन्होंने कहा, "विस्फोट में 10 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए." कुंदुज गवर्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने एफे को बताया कि स्तेनकजई घायल हो गए. अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, "कुंदुज पुलिस प्रमुख की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है." तालिबान ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, "शहर के मध्य हिस्से में पुलिस प्रमुख और कुंदुज के कमांडो के खिलाफ एक बड़ा हमला किया गया. इस हमले की शुरुआती जानकारी के अनुसार, दर्जनों पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए या घायल हो गए, जिनमें कुंदुज के पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं."

तालिबान ने शनिवार तड़के कुंदुज में हमला किया. शहर में अलग-अलग दिशाओं में प्रवेश किया और कई चौकियों और इलाकों पर नियंत्रण कर लिया. अधिकारियों ने कहा कि लड़ाई में कम से कम 56 विद्रोही मारे गए हैं और अज्ञात संख्या में सैनिक भी मारे गए हैं.

Share Now

\