अफगानिस्तान: हथियारबंद आतंकियों ने किया 7 भारतीय इंजीनियरों को अगवा

अफगानिस्तान में आतंकियों ने सात भारतीय इंजीनियरों सहित एक अफगान कर्मचारी को अगवा कर लिया है. खबर के मुताबिक अगवा किए गए सभी भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं.

अफगानिस्तान से 6 भारतीय इंजीनियर अगवा (Photo Credits: PTI)

काबुल: अफगानिस्तान में आतंकियों ने सात भारतीय इंजीनियरों सहित एक अफगान कर्मचारी को अगवा कर लिया है. खबर के मुताबिक अगवा किए गए सभी भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं. सभी भारतीयों को बगलान के बाग-ए-शामल गांव से अगवा किया गया.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सभी भारतीय इंजीनियर केईसी कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो अफगानिस्तान में इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन चलाती है. अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने अगवा किए गए भारतीयों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बागलान पुलिस के प्रवक्ता जबीहुल्लाह शुजा ने रॉयटर्स को बताया कि ये इंजिनियर एक मिनी बस से सरकारी पावर स्टेशन जा रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें और उनके अफगानी ड्राइवर को अगवा कर लिया.

काबुल में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी इंजिनियरों के अपहरण की पुष्टि की है. बगलान प्रांतीय परिषद ने घटना को ताबिलान से जुड़ा बताया है. हालांकि तालिबान ने इस पर टिप्पणी नहीं की है.

वहीँ  भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में है. भारतीय नागरिकों के अपहरण की रिपोर्ट्स से जुड़े सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम अफगानिस्तान के बागलान प्रांत से भारतीय नागरिकों के अपहरण से वाकिफ हैं. हम अफगान अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.'

बता दें की वर्ष 2016 में भी भारतीय मजदूरों का अपहरण हुआ था लेकिन उन्हें 40 दिनों के बाद रिहा कर दिया गया था.

Share Now

\