Silicon Valley Bank Layoffs: अब तक की सबसे बड़ी छंटनी! सिलिकॉन वैली बैंक हुआ दिवालिया, नौकरी से निकाले जाएंगे 1 लाख कर्मचारी

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को लिखी गई चिट्ठी में इस बात की चिंता जताई गई है कि इस वित्तीय संकट के कारण करीब 1 लाख कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है और करीब 10 हजार से स्टार्टअप पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

Silicon Valley Bank (Photo: twitter)

Silicon Valley Bank Layoffs: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने की खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. SVB अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था. बैंक का वित्तीय संकट 1,00,000 से अधिक श्रमिकों की छंटनी का कारण बन सकता है.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को लिखी गई चिट्ठी में इस बात की चिंता जताई गई है कि इस वित्तीय संकट के कारण करीब 1 लाख कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है और करीब 10 हजार से स्टार्टअप पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

अमेरिकी रेगुलेटर्स द्वारा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने के आदेश देने के बाद कई स्टार्टअप और नौकरियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. अमेरिकी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप त्वरक Y Combinator ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और अन्य को चिट्ठी लिख कर इस बात की जानकारी दी है और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. Elon Musk का बड़ा ऐलान, बर्बाद हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदकर बनाएंगे डिजिटल Bank

वाई कॉम्बिनेटर के अध्यक्ष और सीईओ गैरी टैन द्वारा लिखी गई चिट्ठी को 1,200 से अधिक सीईओ और 56,000 से अधिक कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं.

नेशनल वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (NVCA) के आंकड़ों के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक के पास 37,000 से अधिक छोटे व्यवसाय हैं, जिनकी जमा राशि $250,000 से अधिक है.

टैन ने कहा कि "यदि औसत छोटा व्यवसाय या स्टार्टअप 10 श्रमिकों को रोजगार देता है, तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था में नवाचार के सबसे जीवंत क्षेत्र में 100,000 से अधिक नौकरियों को प्रभावित करेगा."

बैंकों में जमा ग्राहकों की राशि की सुरक्षा की जिम्मेदारी FDIC को सौंपी गई है. इससे पहले प्री-मार्केट ट्रेडिंग में बैंक के शेयरों में 66 फीसदी की गिरावट के बाद इसे कारोबार से रोक दिया गया.

सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है. ये नए जमाने की टेक कंपनियों और वेंचर कैपिटल के निवेश वाली कंपनियों तो फाइनेंसियल सपोर्ट देने वाला अमेरिका का प्रमुख बैंक है. पिछले दो दिनों में अमेरिकी बैंकों के शेयर के मार्केट वैल्यू में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. यूरोपीय बैंकों की वैल्यू में लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

 

Share Now

\