Bangladesh Crisis: शेख हसीना की पार्टी के नेता इशाक अली खान पन्ना की भारत भागते समय मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

शेख हसीना की पार्टी की छात्र शाखा के पूर्व महासचिव और पिरोजपुर जिला अवामी लीग के सदस्य इशाक अली खान पन्ना की शनिवार को भारत के मेघालय राज्य में भागने के दौरान मौत हो गई.

India-Bangladesh (img : Wikimedia commons)

Bangladesh Crisis: शेख हसीना की पार्टी की छात्र शाखा के पूर्व महासचिव और पिरोजपुर जिला अवामी लीग के सदस्य इशाक अली खान पन्ना की शनिवार को भारत के मेघालय राज्य में भागने के दौरान मौत हो गई. लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पन्ना को शिलांग में एक पहाड़ी से फिसलने के बाद दिल का दौरा पड़ा था. इस बात की पुष्टि उनके भतीजे, चिरापारा पार सतोरिया यूनियन परिषद के अध्यक्ष और कौखली उपजिला अवामी लीग के आयोजन सचिव लाईकुज्जमां तालुकदार मिंटू ने भी की है. मृतक के एक रिश्तेदार जसीम उद्दीन खान ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उन्होंने आखिरी बार पन्ना से तीन दिन पहले बात की थी. इस दौरान पन्ना ने बताया कि वह पिरोजपुर शहर में शहीद फजलुल हक रोड पर अपने आवास पर रहने के दो दिन बाद 25 जुलाई को ढाका लौट आया था.

पन्ना की मौत तमाबिल सीमा से भारत में घुसने के बाद सिलहट में हुई है. पन्ना के साथ अवामी लीग की केंद्रीय समिति का एक नेता, जो मूल रूप से चटगांव का रहने वाला था, और झलकाथी छात्र लीग का एक अन्य नेता भी था.

ये भी पढ़ें: त्रिपुरा में भयानक बाढ़, बांग्लादेश से विवाद भी बढ़ा

वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण अभियान में, बीएसएफ मेघालय के सतर्क सैनिकों ने पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. गुरुवार को किए गए अभियान के दौरान, तीन महिलाओं सहित चार बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय मददगारों को पकड़ा गया. पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और उनके भारतीय साथियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. बांग्लादेश में चल रही अशांति के मद्देनजर, बीएसएफ मेघालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा का आकलन कर उसे बढ़ा दिया है.

Share Now

\