बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुजीबुर के हत्यारे राशीद के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से मांगी मदद

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारे राशीद चौधरी को प्रत्यर्पित कराने के लिए अमेरिका की मदद मांगी है. चौधरी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और वो अभी अमेरिका में हैं. इस दौरान हसीना ने उनसे आगामी अमेरिकी चुनाव को लेकर भी चर्चा की और चुनावों के अच्छी तरह से संपन्न होने की उम्मीद जताई.

प्रधानमंत्री शेख हसीना (Photo Credit-Twitter)

ढाका, 12 सितम्बर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारे राशीद चौधरी को प्रत्यर्पित कराने के लिए अमेरिका (America) की मदद मांगी है. चौधरी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और वो अभी अमेरिका में हैं. प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले में अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने हसीना को सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

एस्पर ने शुक्रवार को हसीना से फोन पर रोहिंग्या मसले पर शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए भी उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के सैनिकों के संयुक्त राष्ट्र के शांति बनाए रखने के अभियानों में अच्छी भूमिका निभाने के लिए सराहना भी की. उन्होंने बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए बांग्लादेश की मदद करने का प्रस्ताव भी दिया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: PM शेख हसीना ने कोरोना वायरस संकट के दौरान छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण पर ठोस वैश्विक कार्रवाई का किया आह्वान

उन्होंने बेरूत बंदरगाह पर हुए विस्फोट में बांग्लादेश के एक नौसेना जहाज के क्षतिग्रस्त होने पर दुख भी जताया. अमेरिकी रक्षा सचिव ने कोविड -19 महामारी के दौरान दिए गए सहयोग के लिए हसीना को धन्यवाद दिया. इस दौरान हसीना ने उनसे आगामी अमेरिकी चुनाव को लेकर भी चर्चा की और चुनावों के अच्छी तरह से संपन्न होने की उम्मीद जताई.

Share Now

\