बलूचिस्तान (Balochistan) में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) लगातार घिरता नजर आ रहा है. बलूचिस्तान में आए दिन पाकिस्तान से आजादी के नारे लग रहे हैं. बलूचिस्तान के लोग बीते कई दशकों से आजादी और हक के लिए लड़ रहे हैं. इस बीच आजाद बलूचिस्तान मूवमेंट के सदस्य शम्स बलोच (Shams Baloch) के एक बार फिर पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खोली है. शम्स बलोच ने कहा "हम मकसद पाकिस्तान के असली चेहरे को दुनिया के सामने लाना है. हम पूरे विश्व को बताना चाहते हैं हैं कि पाकिस्तान मानवता के नाम पर धब्बा है." न्यूयॉर्क में उन्होंने कहा कि शक्ति का इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण हासिल किया है. इतना ही नहीं शम्स बलोच ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ भारत, अफगानिस्तान और बलूचिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और मानवता के लिए वायरस है.
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की आजादी की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. पाकिस्तान का सिंधी समुदाय भी पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहा है. इससे पहले जिनेवा में बलोच मानवाधिकार परिषद के जनरल सेक्रेटरी समद बलोच (Samad Bloch) ने भी पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा था 'हमने बहुत कुछ झेला है. हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक अधिकारों को नकार दिया गया है. बलूचिस्तान को सिर्फ लूटा गया है, पाकिस्तान ने हमारे संसाधनों को लूटा है.
यह भी पढ़ें- UNGA में आज आमने-सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान- पूरी दुनिया की होगी नजर.
पाकिस्तान मानवता के नाम पर धब्बा-
Shams Baloch, Central Council Member of Free Balochistan Movement, in New York: Using power, Pakistan gained control over Balochistan. Pakistan is a virus not just for India, Afghanistan or Balochistan, but for the entire world & humanity. https://t.co/WGsT4IyilA pic.twitter.com/C6DHcmsAAY
— ANI (@ANI) September 27, 2019
समद बलोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है. वहीं, अपने पड़ोसियों के लिए यह देश सबसे बड़ा खतरा बन गया है. वहीं, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हर दिन अन्याय होता है. समद बलोच ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पैदा करता है और उन्हें पालता है. पाकिस्तान न सिर्फ बलूचिस्तान में जनसंहार कर रहा है, बल्कि हमारे दूसरे सिंधी और पश्तून भाइयों की हत्या में भी शामिल है. पाकिस्तान में न तो कानून है और न ही लोगों को न्याय मिलता है. पाकिस्तान दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ विश्व बलूच संस्था ने न्यूयॉर्क में एक कैंपेन लॉन्च किया है. बलूचिस्तान मूवमेंट का कैंपेन पूरे न्यूयॉर्क में दिख रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों ने अपने पोस्टरों में लिखा है कि बलूचों की जिंदगी भी कीमती है. पोस्टर्स में संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई जा रही है कि बलूचिस्तान मामले में संयुक्त राष्ट्र दखल दे, बलूचिस्तान में लापता हुए लोगों को वापस लाया जाए.
इससे पहले पीएम मोदी के ह्यूस्टन दौरे के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोगों ने पीएम मोदी से सिंध को आजाद करवाने में मदद मांगी थी. सिंधी एक्टिविस्ट जफर ने कहा था कि हम पीएम मोदी से गुहार लगाते हैं कि जैसे भारत ने बांग्लादेश को आजाद करवाने में मदद की थी वैसे ही वे सिंध को आजाद करवाने में मदद करें.