International News: एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट में यात्री की शर्मनाक करतूत, कप में पेशाब कर अटेंडेंट पर फेंका, कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना

सिडनी हवाई अड्डे पर एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट में कप में पेशाब करने वाले यात्री पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, अदालत ने आरोपी यात्री पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (395 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया है.

Airport (Credit- X)

International News: सिडनी हवाई अड्डे पर एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट में कप में पेशाब करने वाले यात्री पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, अदालत ने आरोपी यात्री पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (395 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया है. यह घटना पिछले साल दिसंबर में ऑकलैंड से 3 घंटे की एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट में हुई थी.

न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ' के मुताबिक, 53 वर्षीय व्यक्ति की इस आपत्तिजनक करतूत का खुलासा उसकी सहयात्री ने किया था.

ये भी पढ़ें: Strom Kathleen Videos: UK में कैथलीन तूफान का तांडव! वीडियो में देखें समुद्र का रौद्र रूप, घरों से टकरा रही भयानक लहरें

महिला यात्री हॉली ने बताया था कि वह और उसकी 15 वर्षीय बेटी गलियारे और बीच की सीटों पर बैठी थीं, तभी खिड़की वाली सीट पर बैठा व्यक्ति एक कप में पेशाब कर रहा था. वह आदमी काफी नशे में था. विमान से बाहर निकलते ही उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट पर मूत्र गिरा दिया था. व्यक्ती के इस व्यवहार की सूचना उसने विमान के चालक दल को भी दी थी.

इस मामले में एयर न्यूजीलैंड का कहना है कि वह व्यक्तिगत घटनाओं पर टिप्पणी नहीं करता है. हालांकि, ऐसे व्यवहार पर वह हर महीने 5-10 यात्रियों पर जुर्माना लगाता है.

Share Now

\