इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने बुधवार को यहां कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो रहा है. उन्होंने संकट सुलझाने में 'निजी कूटनीति' के जरिए भूमिका निभाने के लिए अमेरिका (America) का आभार जताया. कुरैशी ने मीडिया से कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो रहा है और यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है."
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं और हमने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को वापस नई दिल्ली भेजने का फैसला किया है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल करतारपुर कॉरिडोर पर संवाद करने के लिए नई दिल्ली का दौरा करेगा.
जियो न्यूज के मुताबिक, कुरैशी ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो के 'भारत के साथ वर्तमान हालात में उनकी भूमिका' के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं यह कहना नहीं चाहता था, लेकिन निजी कूटनीति ने काम किया. अमेरिका ने निजी कूटनीति के जरिए भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में भूमिका निभाई."
मंत्री ने कहा कि चीन, रूस, तुर्की व यूएई व जार्डन के विदेश मंत्रियों ने भी दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पाकिस्तान के चीन के साथ संबंधों को सराहा.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान व चीन के बीच करीबी संबंध क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता के लिए एक सकारात्मक कारक है. हम एक साथ मिलकर सफलतापूर्वक क्षेत्रीय शांति व सौहार्द्र विरोधी ताकतों का मुकाबला कर रहे हैं." उन्होंने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के अगले चरण के शुरू होने पर इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक स्टडीज इस्लामाबाद में एक सम्मेलन में यह बात कही.