पाकिस्तान: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर पर पाकिस्तान के वैधानिक मामले को लेकर लिखा पत्र

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के वैधानिक मामले को पेश किया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Photo Credits : IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के वैधानिक मामले को पेश किया. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पत्र के साथ विस्तृत तथ्यात्मक दस्तावेज और अनुलग्नक संलग्न हैं जो पांच अगस्त को ‘‘अवैध, एकतरफा और दमनात्मक’’ भारतीय कार्रवाई को उजागर करते हैं.

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था. पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रहा है लेकिन भारत का कहना है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका ‘‘अंदरूनी मामला’’ है। नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद से कहा है कि हकीकत को स्वीकार करे और भारत विरोधी बयान बंद करे. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान, कहा- कश्मीर को लेकर अप्रत्याशित युद्ध भड़कने का है खतरा

कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष वासिली नेबेन्जया को लिखे पत्र में कहा कि भारत की कारईवाई का उद्देश्य कश्मीर में ‘‘जनसांख्यिकीय स्थिति में बदलाव’’ लाना है.

Share Now

संबंधित खबरें

\