अफगानिस्तान: काबुल में लगातार तीन धमाके, सात की मौत और 21 लोग हुए घायल

अफगानिस्तान के काबुल में गुरुवार की सुबह हुए लगातार तीन धमाकों में अभी तक सात लोगों के मारे जाने और 21 लोगों के घायल होने की सूचना है. आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि दूसरा हमला बस हमले वाली जगह के पास में ही किया गया था. तीसरा हमला शहर के एक अन्य हिस्से में हुआ. काबुल में हाल ही में 19 जुलाई को हुए एक हमले में नौ लोगों की जान चली गई थी जबकि 33 लोग घायल हो गए थे.

अफगानिस्तान में ब्लास्ट (Photo Credits : IANS)

काबुल : अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में गुरुवार की सुबह हुए लगातार तीन धमाकों में अभी तक सात लोगों के मारे जाने और 21 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. काबुल के पुलिस प्रवक्ता फिरदावस फारामाज ने एफे न्यूज को बताया कि पहला धमाका सुबह 8:10 बजे हुआ, जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खान (माइंस) एवं पेट्रोलियम मंत्रालय के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया.

आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि दूसरा हमला बस हमले वाली जगह के पास में ही किया गया था. सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मायार ने एक बयान में कहा, "हमलों में कम से कम सात लोग मारे गए और 21 घायल हो गए." बम विस्फोटों में हुई मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इन दो हमलों में मरने व घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के गजनी शहर में आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 80 घायल

तीसरा हमला शहर के एक अन्य हिस्से में हुआ. इसमें एक विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट किया गया था. यह धमाका आवासीय क्षेत्र के आसपास हुआ, जहां कई औद्योगिक कारखाने भी हैं. लेकिन तीसरे धमाके का लक्ष्य अभी तक भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आंतरिक मंत्रालय के अनुसार इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

किसी भी समूह ने हमलों का दावा नहीं किया लेकिन सरकार को संदेह था कि बम विस्फोट तालिबान द्वारा किए गए थे. आधिकारिक बयान में कहा गया, "देशभर में नागरिकों के खिलाफ तालिबान हिंसा जारी है. आंतरिक मंत्रालय आज के घृणित और संवेदनहीन हमले की कड़ी निंदा करता है." काबुल में हाल ही में 19 जुलाई को हुए एक हमले में नौ लोगों की जान चली गई थी जबकि 33 लोग घायल हो गए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Switzerland Bar Blast Update: स्विट्जरलैंड में विस्फोट से मातम, मृतकों की संख्या 47 तक पहुंची, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी

\