श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: राजधानी कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगोड़ा शहर में सुनाई दिया धमाका, जांच शुरू
विस्फोट (File Photo)

कोलंबो:  श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा (Pugoda) में एक खाली जमीन पर गुरुवार को एक मामूली विस्फोट होने की जानकारी मिली है. पुलिस ने यह कहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ईस्टर के दिन हुए धमाके के चार दिन बाद हुए इस विस्फोट के बारे में हालांकि पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी.

ज्ञात हो कि चार दिन पहले ईस्टर (Easter) के दिन रविवार को कई जगहों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 359 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. श्रीलंका में एक दशक पहले समाप्त हुए गृहयुद्ध के बाद यह पहली ऐसी घटना थी.

 यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: श्रीलंकाई रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्धने ने सुरक्षा प्रबंधन में बताई भारी चूक

बता दें कि श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्धने (Ruvan Vijayawardene) ने सिलसिलेवार हमलों के मामले में सुरक्षा प्रबंधन में चूक की बात स्वीकार करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Maithripala Sirisena) सुरक्षा प्रतिष्ठानों में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं.