Mysterious Skin Disease in Senegal: सेनेगल में 500 से अधिक मछुआरों को समुद्र से लौटने के बाद पाई गई 'रहस्यमय त्वचा संबंधित बीमारी, सभी को किया गया क्वारंटाइन
सेनेगल में 500 से अधिक मछुआरों को समुद्र से लौटने के बाद 'रहस्यमय त्वचा संबंधित पाई गई बीमारी
Mysterious Skin Disease in Senegal: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान हैं. हर देश चाहता है कि इस महामारी से कैसे निकला जाये. क्योंकि कोरोना के मामले रुकने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच वेस्ट अफ्रिका (West African) के सेनेगल (Senegal) के डकार (Dakar) में समुद्र में मछली मारने गए पांच सौ से ज्यादा मछुवारों में एक अजीब क़िस्म की त्वचा से जुड़ी बीमारी पाई है. जिसके बाद सेनेगल में हडकंप मच गया है.
स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा के राष्ट्रीय निदेशक ओस्मान गुए (Health information and Education Director Ousmane Gueye) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डकार के आसपास से आने वाले मछुवारों को यह बीमारी पाए जाने के बाद उन्हें कोरोनटाइन (Quarantine) कियागया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों का कहन है कि बीमारी की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस इस रहस्यमय बीमारी के बारे में पता चल जायेगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update in China: चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती
मछुवारों की जांच करने वाले स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार त्वचा में से जुड़े बीमारी को लेकर पहला मामला 12 नवंबर को तब पाया गया. जब समुद्र में मछली मरने गए एक बीस वर्षीय मछुवारे के शहरी में जलन के साथ ही शरीर में खुजली होने लगी. जिसके बाद एक के बाद एक पांच सौ मछुवारों में त्वचा की यह बीमारी पाई गई है.