किर्गिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबेयेव को हिरासत में लेने से नाकाम हुए सुरक्षा बल, पथराव से एक अधिकारी की मौत

किर्गिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबेयेव को हिरासत में लेने का विशेष बल का प्रयास नाकाम रहने, एक अधिकारी की मौत होने और एक पुलिस प्रमुख की हालत गंभीर होने के कारण देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. सरकारी अभियोजक ने बताया कि हिंसा में 23 आम नागरिक और कानून प्रवर्तन एजेंसी के 24 सदस्य घायल हो गए है.

पूर्व राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबेयेव (Photo Credits : Twitter)

बिश्केक :  किर्गिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबेयेव (Almazbek Atambayev) को हिरासत में लेने का विशेष बल का प्रयास नाकाम रहने, एक अधिकारी की मौत होने और एक पुलिस प्रमुख की हालत गंभीर होने के कारण देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. राजधानी बिश्केक के निकट अतामबेयेव के परिसर से उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश को नाकाम करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने हथियार उठाए और पथराव किया.

किर्गिस्तान में 2011 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे अतामबेयेव और मौजूदा राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के बीच गतिरोध के कारण देश में हालात खराब हो गए हैं. संसद ने अतामबेयेव को पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर मिली छूट हटा दी थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तीन बार समन जारी किया जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. सरकारी अभियोजक ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO सम्मेलन से पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से की मुलाकात

सरकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने बुधवार को कहा था कि उसके विशेष बल पूर्व राष्ट्रपति को कोई-ताश गांव में उनके परिसर से हिरासत में लेने के लिए ‘‘विशेष अभियान’’ चला रहे है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अतामबेयेव के समर्थकों ने हथियार उठा लिए जिसके कारण विशेष बलों के एक अधिकारी की गोली लगने से मौत हो गई.

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चुई प्रांत पुलिस विभाग के प्रमुख संघर्ष के दौरान घायल हो गए और उनकी हालात गंभीर है. सरकारी अभियोजक ने बताया कि हिंसा में 23 आम नागरिक और कानून प्रवर्तन एजेंसी के 24 सदस्य घायल हो गए है.

Share Now

\