ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है कोरोना वायरस, सऊदी अरब ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोकी

सऊदी अरब ने एक सप्ताह के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया है, ऐसा ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रामक म्यूटेन्ट स्ट्रेन के डर के बीच किया गया है. गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रियाद, 21 दिसंबर: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने एक सप्ताह के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया है, ऐसा ब्रिटेन (Britain) में सामने आए कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रामक म्यूटेन्ट स्ट्रेन के डर के बीच किया गया है. गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. गल्फ न्यूज ने सूत्र के हवाले से कहा कि प्रतिबंध, जो रविवार को लागू हुआ, भूमि और समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से सऊदी में यात्रियों के प्रवेश पर भी लागू होता है.

सूत्र ने एक बयान में कहा, "इन प्रक्रियाओं की समीक्षा महामारी से संबंधित घटनाक्रम और स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर की जाएगी." सूत्र ने कहा कि वर्तमान में सऊदी अरब में मौजूद विदेशी उड़ानों को छूट दी जाएगी और उन्हें देश से जाने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़े: Coronavirus Update in Saudi Arabia: सऊदी अरब में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के ढील के साथ मक्का में ‘उमरा’ करने वाले पहुंचे.

सूत्र ने आगे कहा कि प्रतिबंध उन देशों पर लागू नहीं होता है जहां जहां म्यूटेटेड वायरस दिखाई नहीं दिया है. उन देशों से माल, वस्तु और आपूर्ति श्रृंखलाओं की आवाजाही जारी रहेगी.

सऊदी अरब का फैसला कई यूरोपीय राष्ट्रों के बाद आया, जिनमें इटली (Italy), बेल्जियम (Belgium), फ्रांस (France) और नीदरलैड्स (Netherlands) ने म्यूटेंट स्ट्रेन (Mutent Strent) की रिपोर्ट के बाद ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया. ये म्यूटेंट वायरस लंदन और इंग्लैंड (England) के दक्षिण-पूर्व में तेजी से फैल गया है.

19 दिसंबर को, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johson) ने घोषणा की थी कि सामने आया नया वायरस स्ट्रेन 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक हो सकता है.

Share Now

\