श्रीलंका में सियासी घमासान जारी, पुलिस ने पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को किया गिरफ्तार
श्रीलंका में उत्पन्न राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को श्रीलंका पुलिस ने श्रीलंका के बर्खास्त पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार कर लिया है.
कोलंबो: श्रीलंका में उत्पन्न राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को श्रीलंका पुलिस ने श्रीलंका के बर्खास्त पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार कर लिया है. श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच हुई हिंसा के बाद यह पहली गिरफ्तारी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.राजनीतिक संकट रविवार को उस समय गहरा गया था, जब 54 वर्षीय रणतुंगा के एक अंगरक्षक ने नए प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे के समर्थकों पर गोलियां चला दी थी.
जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.रणतुंगा पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के वफादार माने जाते हैं. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस सिलसिले में सीलोन पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीपीसी) परिसर से एक सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़े: श्रीलंका में हिंसक हुआ सियासी संकट, जानें पूरा मामला और भारत पर क्या होगा इसका असर
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनासेकेरा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने रणतुंगा को उनके परिसर में घटी घटना के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उनके सुरक्षा स्टाफ द्वारा चलायी गयी गोली से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.