नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बचाव के लिए रूस में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए पिछले हफ्ते मंगलवार को रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी कोरोना वैक्सीन ली थी. लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है कि मंगलवार को पहली डोज लेने के बाद उन्हें इसका साइड इफेक्ट दिखा. इस बात की जानकारी एक टीवी चैनेल से बातचीत में पुतिन ने बताई.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के स्थानीय Rossiya 1 टीवी चैनल से कहा है, ‘मैं वैक्सीन लेने के बाद जब अगली सुबह बुधवार को उठा तो मुझे मांसपेशियों में हल्का दर्द महसूस हुआ. मैंने थर्मामीटर लिया. मेरा तापमान सामान्य था. पुतिन ने यह भी कहा कि उन्हें जिस स्थान पर इंजेक्शन लगा है, वहां वो असहज महसूस कर रहे हैं. हालांकि पुतिन ने ये नहीं बताया कि उन्होंने तीन रूसी वैक्सीन में से कौन सी वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि टीका लगाने वाले डॉक्टर जानते हैं. उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगाईं है. यह भी पढ़े: Corona Virus: रूस में सामने आए कोविड-19 के 23,351 नए मामले
बता दें कि दूसरे अन्य देशों की तरह रूस भी कोरोना की चपेट में है. कोरोना से बचाव के लिए रूस में टीकाकरण का अभियान के दिसंबर महीने से ही शुरू है. अब तक रूस में 144 मिलियन रूसी नागरिकों में से 4.3 मिलियन को वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. बचे हुए लोगों को युद्ध स्तर पर वैक्सीन दी जा रही हैं.