Hot Water Pipeline Bursts In Moscow: रूस के मॉस्को में शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइपलाइन फटी, 4 लोगों की मौत, कई घायल, देखें वीडियो
Moscow

Hot Water Pipeline Bursts In Moscow: रूस की राजधानी मॉस्को में एक बड़ा हादसा हुआ है. शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से करीब चार लोगों की मौत हुई है. और दर्जनों घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. टीएएसएस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से से यह हादसा हुआ.जिसमें इतने लोगों की जान जली गई. मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए परिवार के रपति सांत्वना जताया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाइप फटने के बाद, उबलता पानी मॉल के एक हिस्से में भर गया. जिसकी चपेट में लोग आ गए और पूरे माल में चीख पुकार शुरू हो गई.

Video:

Tweet: